Saturday, June 11, 2011

यादें

कभी सोचती हूँ
दिमाग जो होता एक डिबिया
निकाल कर देखती उसमे पड़े
विचार,भाव रिश्ते-नाते ,
यादें ,एहसास,घटनाएँ
हौले से छूकर सहलाती
संचेतना भरती उनमे
हंसती, रोती, खिलखिलाती
फिर महसूसती उन्हें

करीने से फिर रखती
छांट बाहर करती
अगड़म -बगड़म विचार
टूटे बेजान रिश्तों के तार
टीसते एहसास

खाली पड़े कोनों को भर देती
किसी सुंदर विचार से
सुनहरी यादों की गोटी किनारी से
सजा लेती डिबिया

लेकिन,
उस एक अनाम से रिश्ते
जाने अनजाने से नाम
कुछ अनबूझे से भाव ,
कुछ कसकती बातें, यादें
झाड़ पोंछ कर फिर सहेज देती
छुपा देती फिर किसी कोने में
चाह कर भी न निकाल पाती
निकाल कर भी न भुला पाती
वो बसी है दिल में कहीं गहरे
बहुत गहरे .

26 comments:

  1. खाली पड़े कोनों को भर देती
    किसी सुंदर विचार से
    सुनहरी यादों की गोटी किनारी से
    सजा लेती डिबिया
    pyaare khyaal

    ReplyDelete
  2. यादों को करीने से रखने से भी वो तीतर-बीतर हो जाती हैं। और छुपा कर रख देने पर तो वो और भी कुरेदती रहती हैं।

    ReplyDelete
  3. यादें कुछ ऐसी ही होती हैं,
    जिन्हे सहेजा जाता है।
    जाने अनजाने रिश्ते भी,
    यादों के खजाने मे जमा होते हैं।

    सुंदर भाव

    आभार

    ReplyDelete
  4. अगड़म -बगड़म विचार...लेखकों/कवियों की बीमारी है...बाकी दुनिया देखो कितने मज़े में है...सिर्फ अपने लिए जिसने जीना सीख लिया...तो...फालतू के विचारों से मुक्ति मिल जायगी...लेकिन फिर क्या ऐसी कविता मिल पायेगी...

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर अभिव्‍यक्ति .. सचमुच यह दिमाग चाही अनचाही हर बात को याद रख हमारे लिए परेशानी खडी करता है !!

    ReplyDelete
  6. पा देती फिर किसी कोने में
    चाह कर भी न निकाल पाती
    निकाल कर भी न भुला पाती
    वो बसी है दिल में कहीं गहरे
    बहुत गहरे
    marmik abhivyakti .aabhar

    ReplyDelete
  7. खाली पड़े कोनों को भर देती
    किसी सुंदर विचार से
    सुनहरी यादों की गोटी किनारी से
    सजा लेती डिबिया ....
    नारी सुलभ रचनात्मकता इसी भाव के कारण हमारे देश में सुन्दर घर दिखाई देते हैं और वाकई दिमाग भी जब रचनात्मक विचारों से पूर्ण हो तो ऐसी सुंदर कविता जन्म लेती है

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छी प्रस्तुति !

    ReplyDelete
  9. मानवीय भावों की सांकेतिक अभिव्यक्ति, यह रचना अच्छी लगी ....शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  10. यादें यूँ ही मन को कुरेदती रहती हैं ...सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  11. कभी सोचती हूँ
    दिमाग जो होता एक डिबिया ...
    beautiful imagination.

    A lovely post !!!

    ReplyDelete
  12. यादो की सच्ची अभिव्यक्ति ... बहुत खूब --

    ReplyDelete
  13. सुंदर भावों का चित्रण .... प्रशंसनीय है बधाई जी

    ReplyDelete
  14. एक भावपूर्ण बेहतरीन रचना... बधाई

    ReplyDelete
  15. यादें कुछ ऐसी ही होती हैं,
    जिन्हे सहेजा जाता है।
    जाने अनजाने रिश्ते भी,
    यादों के खजाने मे जमा होते हैं।

    वाह ... बहुत खूब ।

    ReplyDelete
  16. प्रशंसनीय सुन्दर चित्रण
    बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द, हमेशा की तरह अनुपम प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  17. छुपा देती फिर किसी कोने में
    चाह कर भी न निकाल पाती
    निकाल कर भी न भुला पाती
    वो बसी है दिल में कहीं गहरे
    बहुत गहरे .
    ...

    क्या इतना आसान होता है यादों को भूल जाना...बहुत सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति...शब्दों और भावों का सुन्दर संयोजन..

    ReplyDelete
  18. बहुत ही सुन्दर...प्यारी चीजो को संजोकर रखने में बड़ा मजा है !

    ReplyDelete
  19. खाली पड़े कोनों को भर देती
    किसी सुंदर विचार से
    सुनहरी यादों की गोटी किनारी से
    सजा लेती डिबिया

    यादें भूलना दुष्कर कार्य है. सुंदर रचना का स्वागत.

    ReplyDelete
  20. खाली पड़े कोनों को भर देती
    किसी सुंदर विचार से
    सुनहरी यादों की गोटी किनारी से
    सजा लेती डिबिया

    Khoob likha aapne..... Bahut sunder

    ReplyDelete
  21. सुन्दर एहसास ...
    यादें तो यादें हैं

    ReplyDelete
  22. यादो की सच्ची अभिव्यक्ति,बहुत खूब!!!!

    ReplyDelete
  23. बहुत ही खूब लिखा है आपने.
    काश ऐसा हो पाता.
    हाफ्ज़ा ही न हो तो अच्छा है.

    ReplyDelete
  24. चाह कर भी न निकाल पाती
    निकाल कर भी न भुला पाती
    वो बसी है दिल में कहीं गहरे
    बहुत गहरे .

    सुंदर लेखन....बहुत सुंदर भाव...

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियाँ हमारा उत्साह बढाती है।
सार्थक टिप्पणियों का सदा स्वागत रहेगा॥

नर्मदे हर

 बेटियों की शादी के बाद से देव धोक लगातार चल रहा है। आते-जाते रास्ते में किसी मंदिर जाते न जाने कब किस किस के सामने बेटियों के सुंदर सुखद जी...