Wednesday, July 10, 2013

हिस्सा

माथुर साहब बड़े सुलझे हुए आदमी है ।जीवन की संध्या में वे आगे की सोच रखते हैं । इसलिए उन्होंने उनके बाद उनके मकान के बंटवारे के लिए अपने दोनों बेटों और बेटी को बुला कर बात करने की सोची ताकि उनके दिल में क्या है ये जान सकें । 
 
बेटों ने सुनते ही कहा पापा आप जो भी निर्णय करेंगे हमें मंजूर होगा । लेकिन बेटी ने सुनते ही कहा हाँ पापा मुझे इस मकान में हिस्सा चाहिए ।माथुर साहब और उनके दोनों बेटे चौंक गए । माथुर साहब की बेटी की शादी बहुत बड़े घर में हुई थी । उसके लिए उनके मकान का हिस्सा बहुत मायने नहीं रखता था । फिर भी उसकी हिस्से की चाह? स्वाभाविक था एक कडवाहट सी उनके मुंह में घुल गयी । साथ ही ये ख्याल आते ही उनकी नज़रें झुक गयीं की उनकी तथाकथित प्रगतिशीलता बेटी के हिस्सा माँगते ही बगलें झांकने लगी थी।
फिर भी प्रकट में उन्होंने कहा हाँ बेटी बता तुझे इस मकान में कौन सा हिस्सा चाहिए?
पापा मुझे इस मकान का सबसे बड़ा हिस्सा चाहिए । आप अपनी वसीयत में लिखियेगा की मेरी पूरी जिंदगी इस घर के दरवाजे मेरे लिए हमेशा खुले रहें । 
माथुर साहब मुस्कुरा दिए और दोनों भाइयों ने बहन को गले लगा लिया । जरूर बहना तेरा ये हिस्सा हमेशा बना रहेगा । अब बंटवारे की जरूरत नहीं थी । 
कविता वर्मा 

21 comments:

  1. बहुत सुन्दर और प्रेरक कहानी...काश यह भाव आज सभी बच्चों में होता...

    ReplyDelete
  2. काश यही सोच जिंदा रहे, बहन बेटी को यही हिस्सा तो चाहिये जिसकी वो आजन्म ख्वाहिश रखती है, बहुत सुंदर बोध कथा जैसी.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. आंख खोलने वाली पोस्ट
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  4. बहुत उम्दा प्रेरक प्रस्तुति,,,

    ReplyDelete
  5. प्रेरणादायक, शायद इस लघुकथा से कुछ लोगों को सीख मिले।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सहमत हुई आपकी इस बात से .....

      Delete
  6. बेटी ने तो बड़प्पन दिखाया,पर ये बात दुखी कर गयी जब उसने हिस्से की इक्क्षा दर्शया तो भाई-बाप उद्वेलित हो गए.

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर प्रेरक लघुकथा

    ReplyDelete
  8. भावनात्मक प्रेरक कहने ... असल में तो सब कुछ प्रेम ही है ..

    ReplyDelete
  9. बेटी अभी भी उपेक्षित है । हम केवल विचार मात्र से प्रगति-शील हैं, जब घर या खेत के बटवारे की बात उठती है तो बेटी निगाह में खटकने लगती है । उस पर दबाव डाला जाता है कि वह चुपचाप " मुझे कुछ नहीं चाहिए" के पेपर पर हस्ताक्षर कर दे । इसी विसंगति के कारण बेटी आज भी पैतृक सम्पत्ति से वञ्चित है ।

    ReplyDelete
  10. बेटी /बहन सदा दबाव में ही रहती है ,

    माता - पिता के बाद यदि भाइयों में झगड़ा हो जायें और बहन एक भाई के जायें तो दूसरा नाराज और दूसरे के जाएं तो पहला नाराज !
    फिर उसके बच्चों की शादी में मायरे का संकट दिखने लगता है । भाई ना आयें तो ससुराल में संकट !
    यही सब बातैं सोच कर बहन मजबूरी में पिता की सम्पत्ति से कुछ नही लेने का ही फैसला करती है !
    प्रेरक प्रसंग की बधाई !

    ReplyDelete
  11. आपने लघु कथा हिस्सा के माध्यम से भारतीय परम्परा में रचे बसे भाई बहन के रिश्ते को उजागर किया आभार .....

    ReplyDelete
  12. सुंदर......पर बहने होती ही ऐसी है

    ReplyDelete
  13. ye kahani kya haqikat hai,koi ladki nahi chahti hissa..par mayke me maa-bap ke bad n pucha jay to.....

    ReplyDelete
  14. सुन्दर

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियाँ हमारा उत्साह बढाती है।
सार्थक टिप्पणियों का सदा स्वागत रहेगा॥

नर्मदे हर

 बेटियों की शादी के बाद से देव धोक लगातार चल रहा है। आते-जाते रास्ते में किसी मंदिर जाते न जाने कब किस किस के सामने बेटियों के सुंदर सुखद जी...